ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकथा अमृत का पान करने से संपूर्ण पापों का नाश होता है

कथा अमृत का पान करने से संपूर्ण पापों का नाश होता है

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ बुधवार को सैंडिस कम्पाउंड में शुरू हुआ। आयोजन के पहले दिन सुबह विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी। आशुतोष महाराज की शिष्या...

कथा अमृत का पान करने से संपूर्ण पापों का नाश होता है
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 07 Sep 2017 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ बुधवार को सैंडिस कम्पाउंड में शुरू हुआ। आयोजन के पहले दिन सुबह विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी। आशुतोष महाराज की शिष्या पद्महस्ता भारती ने पहले दिन श्रीमद्भागवत कथा का महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वेदों का सार युगों-युगों से मानव तक पहुंचता रहा है। भागवत महापुराण उसी सनातन ज्ञान की पयस्विनी है जो वेदों से प्रवाहित होती चली आ रही है। इसीलिए भागवत महापुराण को वेदों का सार कहा गया है। उन्होंने आगे कहा कि श्रीमद् भागवत अर्थात जो श्री से युक्त है, श्री अर्थात चैतन्य, सौंदर्य, ऐश्वर्या, भागवतः प्रोक्तम् इति भागवत। भाव कि वो वाणी, कथा जो हमारे जड़वत जीवन में चैतन्यता का संचार करती है। जो हमारे जीवन को सुंदर बनाती है वो श्रीमद्भागवत कथा जो सिर्फ मृत्युलोक में ही संभव है। उन्होंने आगे कहा कि यह एक ऐसी अमृत कथा है जो देवताओं के लिए भी दुर्लभ है इसलिए परीक्षित ने स्वर्गा अमृत के बजाए कथामृत की मांग की। स्वर्गामृत का पान करने से पुन्यों का क्षय होता है, पापों का नहीं। वहीं कथा अमृत का पान करने से संपूर्ण पापों का नाश होता है। कथा के दौरान उन्होंने वृंदावन का अर्थ बताते हुए कहा कि वृंदावन इंसान का मन है। कभी-कभी इंसान के मन में भक्ति जागृत होती है। परंतु वह जागृति स्थाई नहीं होती। इसका कारण यह है कि हम ईश्वर की भक्ति तो करते हैं पर हमारे अंदर वैराग्य व प्रेम नहीं होता है। इसलिए वृंदावन में जाकर भक्ति देवी तो तरुणी हो गई पर उसके पुत्र ज्ञान और वैराग्य अचेत और निर्वल पड़े रहते हैं। इसमें जीवन्तता और चैतन्यता का संचार करने हेतु नारद जी ने भागवत कथा का ही अनुष्ठान किया। जिसको श्रवण कर वे पुनः जीवन्त और सबल हो उठे क्योंकि व्यास जी कहते हैं कि भागवत कथा एक कल्पवृक्ष की भांति है जो जिस भाव से कथा का श्रवण करता है, वह उसे मनोवांछित फल देती है और यह निर्णय हमारे ग्रंथों में है कि हम संसार की मांग करते हैं या करतार की। अर्थात अगर भक्ति चाहिए तो भक्ति मिलेगी मुक्ति चाहिए तो मुक्ति मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि कथाएं हम अनेकों व्रत व त्योहारों पर भी श्रवण करते हैं, लेकिन कथा का श्रवण करने या पढ़ने मात्र से कल्याण नहीं होता। अर्थात जब तक इनसे प्राप्त होने वाली शिक्षा को हम अपने जीवन में चरितार्थ नहीं कर लेते, तब तक कल्याण संभव नहीं। इस अवसर पर स्वामी यादवेंद्रानंद, श्यामला भारती जी आदि मौके पर उपस्थित थी। भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी: श्रीमद्भागवत के पहले दिन बुधवार को सैंडिस कम्पाउंड से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। पीले वस्त्रों में पांच सौ से ज्यादा महिलाएं-युवतियों ने इसमें हिस्सा लिया। यात्रा सैंडिस कंपाउंड के उत्तरी द्वार से बड़ी खंजरपुर चौक, छोटी खंजरपुर चौक, मनाली चौक, आदमपुर चौक, शंकर टॉकीज चौक, खलीफाबाग चौक, घंटाघर चौक, कचहरी चौक होते हुए सैंडिस कम्पाउंड के दक्षिणी गेट से कार्यक्रम स्थल वापस पहुंची। यात्रा में 25 धर्मध्वजा युक्त बाईक के अलावा कई वाहनों पर भक्तिगीत बज रहे थे। जगह-जगह पर लोगों के द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। लोगों ने किया स्वागत :डिप्टी मेयर राजेश वर्मा एवं उनके सहयोगी व शहर के अन्य प्रबुद्धजनों ने मंगल कलशयात्रा का भव्य स्वागत किया एवं जगह-जगह पर जल, नींबू पानी, केले एवं टाफियां बंटवाए। यात्रा के दौरान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, डॉ.रतन कुमार संथालिया, हरवंश मणि राय, दिलीप कुमार राय, शम्भु दयाल खेतान, दीपक भुवानियां, प्रीति शेखर, लक्ष्मीनारायण भुवानियां, हंसराज जैन, श्रवण वाजोरिया, राजीव कान्त मिश्रा, नारायण झा, देवेंद्र दास, जगतराम साह आदि ने धर्मध्वजा दिखाकर मंगल कलशयात्रा का शुभारंभ किया।उद्घाटन समारोह में ये व्यक्ति थे उपस्थित थेसांसद बुलो मंडल उर्फ शैलेश कुमार, पीरपैंती विधायक राम विकास पासवान, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, राजद जिलाध्यक्ष तिरूपतिनाथ, डॉ.रतन कुमार संथालिया, लक्ष्मी नारायण डोकानियां, चांद झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे। एसडीओ के आदेश पर जला वेपर लाइट श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर सदर एसडीओ रौशन कुशवाहा के आदेश पर सैंडिस कम्पाउंड में लगे वेपर लाइट को चालू किया गया। ज्ञात हो नगर निगम और फ्रेंचाइजी कंपनी के बीच बिल विवाद में लंबे समय से कनेक्शन कटा था। इस आशय की जानकारी फ्रेंचाइजी कंपनी के पीआरओ अंशुमान मिश्रा ने दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें