उत्तराखंड को सबसे ज्यादा गोल्ड-सिल्वर तय
फोटो है : कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिखाएंगे दम सेमीफाइनल में कई बेहतरीन खिलाड़ियों की

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता का मंगलवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले के रिजल्ट से यह स्पष्ट है कि सबसे ज्यादा गोल्ड और सिल्वर मेडल उत्तराखंड की झोली में जाएगा। इसके बाद तमिलनाडु का स्थान है। दरअसल, बालक सिंगल में उत्तराखंड के ही दो खिलाड़ी गोल्ड-सिल्वर के लिए आमने-सामने होंगे। जबकि बालिका डबल्स में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उत्तराखंड की गायत्री रावत व मनसा रावत की जोड़ी तमिलनाडु की खिलाड़ियों से भिड़ेंगी। इन दोनों में ही गोल्ड-सिल्वर का फैसला होगा। सुबह 9.00 बजे से मुकाबला शुरू हो जाएगा।
आज खेले जाएंगे ये फाइनल मैच बालक सिंगल में अंश नेगी (उत्तराखंड) बनाम निश्चल चंद (उत्तराखंड) बालिका सिंगल तनु चंद्र (उत्तराखंड) बनाम ऋषिका नंदी (दिल्ली) बालिका डबल में गायत्री रावत व मनसा रावत (उत्तराखंड) बनाम अनन्या अरूण व अंजना मणिकंदन (तमिलनाडु) बालक सिंगल में विश्वजीत राज व निरनजान जीएन (तमिलनाडु) बनाम चरण राम टिप्पाणा व हरि कृष्णा (आंध्र प्रदेश) सेमीफाइनल में इनकी हुई जीत और हार कोर्ट नंबर-1 जीते : हारे : प्वाइंट बालिका डबल्स में गायत्री रावत व मनसा राव (उत्तराखंड)-1 : लक्ष्मी ऋद्धिमा देवीनेनी व सूर्यनेनी सरायु (तेलंगाना) : 21-10, 21-11 बालक डबल्स में विश्वजीत राज व निरंजान जीएन (तमिलनाडु) : अमिथ राज एन व हार्दिक दिव्यांश (कर्नाटक) : 20-22, 21-15, 21-14 बालिका सिंगल में तनु चंद्र (छत्तीसगढ़) : अधीरा राजकुमार (तमिलनाडु) : 22-20, 21-15 बालक सिंगल में अंश नेगी (उत्तराखंड) : हेमाम मालेम्नगनबा सिंह (मणिपुर) : 21-7, 21-17 कोर्ट नंबर-2 जीते : हारे : प्वाइंट बालिका डबल्स में अनन्या अरूण व अंजना मणिकंदन (तमिलनाडु) : श्रावणी वालेकर व तारिणी सूरी (महाराष्ट्र) : 14-21, 21-18, 21-18 बालक डबल्स चरन राम टिप्पाना व हरि कृष्णा (आंध्र प्रदेश) : ओम अतुल गवंडी व सर्वेश महेश यादव (महराष्ट्र) : 21-18, 21-19 बालिका सिंगल ऋषिका नंदी (दिल्ली) : पारूल चौधरी (राजस्थान) : 21-16, 19-21, 24-22 बालक सिंगल निश्चल चंद (उत्तराखंड) : बोब्बा अखिल रेड्डी (तेलंगाना) : 21-19, 21-12
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।