ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरखरीक: आंधी-बारिश से केला फसल को नुकसान

खरीक: आंधी-बारिश से केला फसल को नुकसान

खरीक। बुधवार की शाम एवं देर रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश में केला की फसल को काफी नुकसान हुआ है। खेत में लगे केले के पेड़ जमीन पर गिर गये। तेलघी के किसान धीरज राय, पूर्व मुखिया अंजनी सिंह, विजय मंडल...

खरीक: आंधी-बारिश से केला फसल को नुकसान
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 07 Aug 2020 04:04 AM
ऐप पर पढ़ें

खरीक। बुधवार की शाम एवं देर रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश में केला की फसल को काफी नुकसान हुआ है। खेत में लगे केले के पेड़ जमीन पर गिर गये। तेलघी के किसान धीरज राय, पूर्व मुखिया अंजनी सिंह, विजय मंडल आदि किसानों ने बताया कि शाम एवं रात में आयी आंधी ने पलक झपकते ही एक साल का किया हुआ मेहनत पर पानी फेर दिया। किसानों ने बताया कि अधिकांश पेड़ से केले का घौंद निकल चुका है, जो बर्बाद हो गया। कई खेतों में एक भी पेड़ खड़ा नहीं बचा है। किसान इस बर्बादी को देख मायूस हैं और अपने भाग्य को कोस रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें