खगड़िया : नगर परिषद की स्थायी समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
खगड़िया नगर परिषद की स्थायी समिति की बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में नगर क्षेत्र के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने, प्रमुख मार्गों का नामकरण, हाईमास्ट...

खगड़िया , नगर संवाददाता नगर परिषद खगड़िया की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सोमवार कोकई प्रस्ताव पारित किए गए। नगर परिषद कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति सह–पीठासीन पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने की। बैठक में शहर के विकास और जनहित से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की गई और उन्हें पारित किया गया। बैठक में नगर परिषद खगड़िया द्वारा क्रियान्वित विकास कार्य की समीक्षा की गई एवं नगर क्षेत्र के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया। बैठक में नगर परिषद खगड़िया क्षेत्र के प्रमुख मार्गों का नाम महापुरूष के नाम पर नामांकरण करने एवं महापुरूष के नाम पर तोरण द्वार बनाने पर विचार विमर्श किया गया।
वहीं नगर क्षेत्र में समुचित प्रकाश की व्यवस्था हेतु 70 हाईमास्ट लाईट कयं कर अधिष्ठापन कराने एवं नगर परिषद सुरक्षा तटबंधों में 6 सम्प हाउस बनाया जाएगा। मालती धार की मापी कराकर अतिक्रमणमुक्त करवाकर मालती धार स्थित 6 बड़ा पुलिया निर्माण करवाया जाएगा। नगर क्षेत्र से पानी की निकासी हेतु बड़ा ओपेन डिवाटरक्रय पंप लगाने पर विचार विमर्श किया गया। नगर क्षेत्र अन्तर्गत कोशी कॉलेज में अल्पसंख्यक छात्रावास, ओबीसी छात्रावास के बगल में तथा सदर अस्पताल के पीछे में पार्क निर्माण कराया जाएगा एवं कुतुबपुर स्थित वार्ड नं०-05 में विवाह भवन का निर्माण किया जाएगा बैठक के बाद नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि नगर परिषद खगड़िया की ओर से पारित ये प्रस्ताव शहर की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होंगे। हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक वार्ड में सड़क, नाली, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल जैसी सुविधाएँ बेहतर तरीके से उपलब्ध हों। जलजमाव की समस्या खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और शहर को स्वच्छ एवं सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र के प्रमुख गलियों का नामकरण किया जाएगा । अलग-अलग प्रमुख जगहों पर महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार, नगर उपसभापति शबनम जबीन, समिति सदस्य मीना देवी, शकुंतला देवी, गुलशन कुमार, जवाहर लाल यादव एवं प्रणव कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




