कटिहार : कार और बाइक की भीषण टक्कर में युवक की मौत
एनएच 31 पर पोठिया थाना क्षेत्र के बखरी मोड़ के पास कार और बाइक की भीषण टक्कर में घायल कुरसेला के युवक की मौत पुर्णिया में इलाज के दौरान हो गई। घटना...
कुरसेला । निज प्रतिनिधि
एनएच 31 पर पोठिया थाना क्षेत्र के बखरी मोड़ के पास कार और बाइक की भीषण टक्कर में घायल कुरसेला के युवक की मौत पुर्णिया में इलाज के दौरान हो गई। घटना शुक्रवार की रात 8:30 बजे की बताई गई है। इसमें कसवा निवासी कार सवार चार लोगों के भी घायल होने की जानकारी मिली है। पोठिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में कटिहार भेज दिया है। मृतक चिन्टु कुमार (24) कुरसेला नगर पंचायत वार्ड 7 निवासी गोनू मंडल का पुत्र था। बताया गया कि चिन्टु भोज खाने के लिए बाइक से बखरी जा रहा था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। जिसकी अभी शादी नहीं हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।