मुंगेर: हाईटेंशन विद्युत तार के स्पर्श में आने से 25 वर्षीय कांवरिया की मौत
असरगंज थाना क्षेत्र में एक कांवरिया की मौत हाई वोल्टेज 11000 विद्युत तार की चपेट में आने से हो गई। बस की छत पर चढ़ते समय कांवरिया के शरीर में आग लग गई और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की...
असरगंज। निज संवाददाता असरगंज थाना क्षेत्र के असरगंज-शाहकुंड मुख्य पथ में कच्ची कांवरिया मार्ग के समीप सड़क के किनारे खड़ी एक बड़ी बस के छत पर सवार एक कांवरिया की मौत हाई वोल्टेज 11000 विद्युत तार के चपेट में आने से हो गई। हाई वोल्टेज तार के चपेट में आते ही छत पर सवार कांवरिया के शरीर में आग लग गई एवं बस के टायर जलने लगे। घटनास्थल पर ही कांवरिया की मौत हो गई । घटना के होते ही घटनास्थल पर अफरा- तफरी का माहौल हो गया एवं आवागमन बंद हो गया। मृतक कांवरिया की पहचान किशनगंज जिला अंतर्गत बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बनगामा गांव निवासी चंचल दास के 25 वर्षीय पुत्र भक्त दास कांवरिया के रूप में हो गई है । घटना की सूचना मिलते ही तारापुर डीएसपी सिंधु शेखर सिंह असरगंज थाना अध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक अपर थाना अध्यक्ष मोहम्मद हसीब एसआई रणधीर सिंह, राहुल कुमार बाथ थाना के एस आईसी सुबोध कुमार स दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं मृत कांवरिया के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। थाना पुलिस ने दोनों तरफ कड़ी वहां से लगी जाम को हटाया एवं यातायात को चालू किया। मृतक के परिजन परशुराम दास ने बताया कि हम लोग 52 के जब से में रविवार की सुबह सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर पैदल बाबा धाम जा रहे थे। हमारे साथ आ रही टूरिस्ट बस चाहत ट्रैवल्स WB 37D-3903 गाड़ी सेकंड के रास्ते शाहकुंड मोड कच्ची कांवरिया पथ के समीप खड़ी थी। हम लोगों के साथ चल रहे हैं पैदल कांवरिया शाहकुंड मोड अपराह्न में पहुंची तो बस सड़क के किनारे हाई वोल्टेज विद्युत तार के नीचे खड़ी थी। इसी दौरान मृतक की मां रीना देवी बोली कि हम पैदल नहीं जा पाएंगे। इस पर मृतक भक्ति दास ने अपनी मां का कांवर बस के ऊपर रखने के लिए चढ़ा था की कांवर रखने के दौरान हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से कांवरिया के मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।