कजरैली: फर्जीवाड़ा करने का आरोपी गिरफ्तार
तपिस में पानी के लिये बिलबिलाते रहे पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरतपिस में पानी के लिये रहे पैदल चल रहेतपिस में पानी के लिये रहे पैदल चल...

पुलिस ने फर्जीवाडा कर ट्रैक्टर बेचने के आरोपी राजेश पांडेय को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया गया कि मामला 2012 में फर्जी तरीके से कजरैली युको बैक से लोन दिलाने और वाहन का कागजात नहीं देने से जुडा हुआ है। इस तरह के फर्जीवाड़ा कर करीब छह वाहन क्षेत्र में बेचे गये हैं। वाहन की बिक्री किसी और के नाम से की गयी है, जबकि रजिस्ट्रेशन अन्य व्यक्ति के नाम करा दिया गया है। इस मामले में कजरैली थाने के चौकीदार सिकंदर पासवान ने अगस्त-2019 में किसान ऑटो मोबाइल के डीलर राजेश पांडेय पर धोखाधड़ी कर ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन का पैसा लेने तथा कागजात नहीं देने का मामला दर्ज कराया था। थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
