कहलगांव में 251 सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव
नपं सामान्य बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव पारित स्वतंत्रता दिवस को धूम धाम से

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत कहलगांव के सभागार में गुरुवार को नपं अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहार नगर पालिका क्षेत्र विज्ञापन संशोधन नियमावली 2025 को सर्वसम्मति से पारित किया गया। नगर क्षेत्र में दो जगह पर सार्वजनिक शौचालय और एक जगह पर सामुदायिक शौचालय निर्माण का निर्णय लिया गया। शहरी पेयजल आपूर्ति के लिए पीएचईडी को 41.96 लाख की लागत से बोरिंग कर पंप हाउस निर्माण करने का प्रस्ताव लिया गया। शहर में 251 सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव लिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने बताया कि एमआरएफ मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी लागू करने का निर्णय लिया गया।
जिसमें गिला कचरो से को कंपोस्ट और सुखा कचरो के निस्तारण करने के लिए टेंडर किया गया है। साफ सफाई डोर टू डोर का निविदा विभाग की पॉलिसी के आधार पर किया गया है। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व पार्षद ओमप्रकाश जायसवाल के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर शोक सभा का आयोजन किया गया। ओमप्रकाश जायसवाल का गुरुवार को निधन हो गया है। वहीं 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में नपं उपाध्यक्ष रेखा कुमारी, पार्षद अंगूरी बेगम, मो आरिफ, आजाद, मणिकांत मंडल, किरण लता चौधरी, श्वेता गुप्ता, सोनम कुमारी,अजय कुमार, स्नेहा कुमारी, योगेंद्र सहनी, अरविंद सिंह, सोनम कुमार, सनोज चौधरी, रीता देवी, गीता राणा, आजाद, रामकुमार पाठक आदि सभी पार्षद मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




