ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकहलगांव: एनएच-80 पर धान रोपकर जताया विरोध

कहलगांव: एनएच-80 पर धान रोपकर जताया विरोध

गड्ढों में विलीन एनएच पर अभाविप ने की धानरोपणीगड्ढों में विलीन एनएच पर ने की धानरोपणीगड्ढों में विलीन एनएच पर ने की...

कहलगांव: एनएच-80 पर धान रोपकर जताया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 29 Jun 2020 01:53 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर-पीरपैंती एनएच-80 की बदहाली को ले लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। सड़क पर बने गड्ढों में जमा बारिश के पानी में अभाविप कार्यकर्ताओं ने रविवार को त्रिमुहासन चौक के पास धान की रोपनी कर विरोध जताया। इस दौरान अभाविप के सौरभ श्रीवास्तव व भानू सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। विश्वविद्यालय संयोजक रविभूषण ने कहा कि कई दिनों से एनएच की बदहाली के लिये हमलोग आंदोलन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा गया है। सरकार की पहल नहीं किये जाने के विरोध में सड़क के गड्ढों में धान रोपे गये। इसके बाद भी सरकार नहीं चेती तो आंदोलन तेज किया जायेगा। कार्यक्रम में आलोक गुप्ता, अनीश कुमार, अमन, साजन, प्रशांत, राहुल सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें