ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकहलगांव: घरों में दुबके रहे लोग, टीवी व सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे

कहलगांव: घरों में दुबके रहे लोग, टीवी व सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे

गांव से शहर तक घरों में दुबके रहे लोग,टीभी और सोशल मीडिया पर चिपके रहे गांव से शहर तक घरों दुबके रहे लोग,टीभी औरगांव से शहर तक घरों दुबके रहे लोग,टीभी...

कहलगांव: घरों में दुबके रहे लोग, टीवी व सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 23 Mar 2020 01:09 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनता कफ्र्यू की अपील का पूरे कहलगांव अनुमंडल में व्यापक असर देखा गया। गांवों से शहरों तक लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे। सड़कों पर विरानगी छाई रही तो बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। शहर से लेकर गांवों तक सारे बाजार पूरी तरह बंद रहे। कुछ दवा दुकानें पूर्वाह्न में खुली रहीं लेकिन एक भी ग्राहकों के नहीं आने की वजह से अधिकांश दवा दुकानदारों ने दुकानों को बंद कर घरों मेंे ही रहना मुनासिब समझा। शाम के पांच बजते ही लोग अपने अपने घरों के बाहर या फिर बालकोनी में खड़े होकर थालियां, घड़ीघंट, शंख, टुनटुनी आदि बजाते रहे जिसको लेकर माहौल खुशगवार हो उठा।वहीं एनटीपीसी में लोगों की आवाजाही काफी कम रही।लेकिन बिजली उत्पादन प्रभावित ना हो इसके लिये कम से कम कर्मियों से शिफ्टवार कार्य लिये जा गये। कॉरपोरेट के एडवाइजरी के अनुसार,दिव्यांग कर्मियों को प्लांट नहीं बुलाया गया बल्कि घरों में रहकर ही कार्यालयीन कार्यों को निपटाने के आदेश दिये गये। टाउनशिप एरिया में आवश्यक सेवा से जुड़ी दुकानों को छोड़कर बंाकि दुकानों को अगले आदेश तक के लिये बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं। शिवशिव और शनि मंदिर के अलावा विक्रमशिला क्लब, अलकनंदा भवन, जिम आदि को बंद कर दिया गया है। संध्या समय परियोजना के महाप्रबंधक समेत सभी अधिकारियों कर्मचारियों तथा उनलोगों के परिजनों ने घरों की बालकोनी में खड़े होकर थालियां, घंटे, शंख, आदि बजाये तथा तालियां बजाईं।कहलगांव समेत विभिन्न रेल स्टेशनों और बस स्टैंडों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। अनुमंडल अस्पताल की मेडिकल टीम प्रभारी उपाधीक्षक डॉ0 लखन मुरमू के नेतृत्व में कहलगांव स्टेशन समेत बाजार क्षेत्रों में भ्रमण की। हांलाकि इस दौरान मेडिकल सेवा की किसी को जरूरत नहीं पड़ी लेकिन मेडिकल विभाग ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर फौरन सूचित करें ताकि ससमय सेवा दी जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें