ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकहलगांव: होम क्वारंटाइन लोगों पर भी रखी जाएगी नजर

कहलगांव: होम क्वारंटाइन लोगों पर भी रखी जाएगी नजर

जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल प्रशासन अब होम क्वारंटाइन वाले लोगों पर निगाह रखेगी। मंगलवार को मेडिकल टीम वैसे पंचायतों में जाकर जांच करेगी, जहां लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है।एसडीओ सुजय...

कहलगांव: होम क्वारंटाइन लोगों पर भी रखी जाएगी नजर
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 07 Apr 2020 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल प्रशासन अब होम क्वारंटाइन वाले लोगों पर निगाह रखेगी। मंगलवार को मेडिकल टीम वैसे पंचायतों में जाकर जांच करेगी, जहां लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है।एसडीओ सुजय कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल टीम मंगलवार के दोपहर तक होम क्वारंटाइन में रखे गये लोगों की जांच कर रिपोर्ट सुपुर्द करेंगे। बीडीओ को निदेशित किया गया है कि होम क्वारंटाइन वाले लोगों पर पैनी नजर रखें। वहीं विदेश से आये लोगों पर निगाह रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि पीरपैंती में छह लोग विदेश से आये थे, जिनलोगों की क्वारंटाइन अवधि पूरी हो गई है। वहीं शहर में तीन क्वारंटाइन सेंटर बनाये गये हैं, लेकिन अबतक किसी को उक्त सेंटरों पर नहीं रखा गया है। जमालपुर में ब्लीचिंग का छिड़काव बिहपुर। बिहपुर-जमालपुरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7,8एवं 9 में सोमवार को ब्लीचिंग एवं सेनेटाइजर का छिड़काव एवं मास्क का वितरण रामजानकी ठाकुरवाडी के महंत नवल किशोर दास की अगुआई में किया गया । इस दौरान श्री दास ने लोगों से अपील किया की बिना काम घर से नही निकलें , यदि निकलना पड़े तो मास्क जरूर लगायें । साथ ही लोगों से कहा की अपने आसपास की सफाई रखें , हाथ बिना धोएं नाक , मुंह नही छुएं एवं सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करें तभी कोरोना जैसी भयावह महामारी पर विजय हासिल किया जा सकेगा ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें