कहलगांव: डायरिया ने पांव पसारा, आधा दर्जन मरीज अस्पताल में भर्ती
जंगलगोपाली गांव के रहने वाले हैं सभी डायरिया पीड़ित पानी खूब पीने व गर्म...
कहलगांव, संवाद सूत्र। मौसम में परिवर्तन के साथ गर्मी शुरू होते ही डायरिया का प्रकोप शुरू हो गया है। कई गांवों में डायरिया ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। शनिवार को अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में जंगलगोपाली गांव के डायरिया पीड़ित 6 मरीज भर्ती कराए गए। जिनका उपचार किया जा रहा है। मरीजों में खुशबू कुमारी (27), वरुण कुमार (36), ज्योति कुमारी (34), जनार्दन कुमार (15), सम्राट कुमार (12) तथा राजकुमारी देवी (45) शामिल हैं। इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सभी डायरिया पीड़ितों की स्थिति सामान्य है।
अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक विवेकानंद दास ने कहा कि गर्मी में सेहतमंद रहने के लिए खाने-पीने का ध्यान रखना जरूरी है। खराब खान-पान पाचन को बिगाड़ सकता है और डायरिया का कारण बन सकता है। डायरिया की वजह से बॉडी में होने वाली पानी की कमी को पूरा करने के लिए पानी में नमक और चीनी का सेवन करें। आप चाहें तो पानी में नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पानी की कमी को पूरा करने के लिए ओआरएस का घोल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सुपाच्य भोजन करें, बासी खाना न खाएं, गर्म खाना खाएं तथा पानी उबालकर पीने आदि की उन्होंने सलाह दी ।
