ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकदवा : संवेदक के मनमानी के शिकार हैं दर्जनों ग्रामीण

कदवा : संवेदक के मनमानी के शिकार हैं दर्जनों ग्रामीण

कदवा | संवाद सूत्र बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में हुई उपविकास आयुक्त की बैठक...

कदवा : संवेदक के मनमानी के शिकार हैं दर्जनों ग्रामीण
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 26 Feb 2021 05:43 AM
ऐप पर पढ़ें

कदवा | संवाद सूत्र

बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में हुई उपविकास आयुक्त की बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार मेहता द्वारा महम्मदपुर पंचायत में नल जल योजना के बारे में सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि इसका लाभ नहीं मिल रहा है।

डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर ने मामले की गंभीरता से लिया और विभागीय अधिकारी को अविलम्ब बंद काम को पूरा करने का निर्देश दिया।समाचार प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को महम्मदपुर पंचायत में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। लेकिन मानक के हिसाब से गड्ढे नहीं खोदकर पाइप बिछान का कार्य शुरू कर दिया गया। जिसका ग्रामीणो ने विरोध जताया। सरकार का निर्देश है कि साढ़े तीन फीट गहरा गड्ढा खोदकर पाइप बिछाना है। ग्रामीण सुधीर मेहता, आलोक मेहता, दिलीप मेहता, सदानंद मेहता ने विरोध जताते हुए कहा कि संवेदक के मुंशी व मजदूरों द्वारा कहा जाता है कि जहां जाना है जायें। विभागीय कनीय अभियंता मो इम्तियाक द्वारा बताया गया कि संवेदक से बात कर प्राक्कलन के अनुसार ग9ा खोदकर पाइप बिछाने का निर्देश दिया गया है। अगर ऐसा नहीं किया गया है तो शुक्रवार को जांच कर पाइप बिछाने का निर्देश दिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें