घंटाघर के पास से हटाया अतिक्रमण, वसूला 13 हजार जुर्माना
भागलपुर में सोमवार को जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने घंटाघर के पास अतिक्रमण हटाया। इस दौरान रेडीमेड कपड़ों की दुकानों को हटाया गया और कुल 13,700 रुपये का जुर्माना वसूला गया। एक...

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम की ओर से सोमवार को घंटाघर के पास से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सदर अस्पताल गेट के दोनों तरफ और सामने की तरफ रेडीमेड कपड़ों की दुकान लगाने वालों को हटाया गया। इस दौरान 13,700 रुपया जुर्माना भी वसूला गया। सोमवार को संयुक्त टीम का अतिक्रमण अभियान घंटाघर के आसपास चलाया गया। इस दौरान घंटाघर के आसपास रेडीमेड कपड़ों की दुकान वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्हें नाली के पीछे की तरफ हटाया गया। साथ ही सरकारी जमीन पर दुकान लगाने पर जुर्माना भी वसूला गया। इस दौरान निगम की ओर से आवंटित एक दुकानदार द्वारा आवंटन से ज्यादा जगह पर दुकान लगाने पर 1000 रुपये जुर्माना लगाया गया। दुकानदार ने जुर्माना देने से मना कर दिया और हंगामा करने लगा। इसके बाद टीम ने आवंटित स्थान से ज्यादा स्थान पर लगाए गए दुकान का सामान आदि जब्त करने की कार्रवाई शुरू की। इसके बाद दुकानदार ने जुर्माना जमा किया। अतिक्रमण प्रभारी वशिष्ठ नारायण ने बताया कि टीम ने सोमवार को कुल 13,700 जुर्माना वसूला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।