कटिहार : सेंट्रल बैंक एम्पलाइज फेडरेशन की बैठक में 5 डेज बैंकिंग की मांग
कटिहार में 28 और 29 दिसंबर को ऑल इंडिया सेंट्रल बैंक एम्पलाइज फेडरेशन और ऑफिसर्स एसोसिएशन की ज्वाइंट वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में 5 डेज बैंकिंग, क्लर्क और सब स्टाफ की बहाली से संबंधित प्रस्ताव...

कटिहार निज संवाददाता। ऑल इंडिया सेंट्रल बैंक एम्पलाइज फेडरेशन और ऑल इंडिया सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की पटना में 28 और 29 दिसंबर को आयोजित ज्वाइंट वर्किंग कमेटी की बैठक में 5 डेज बैंकिंग, क्लर्क/सब स्टाफ की बहाली ,अनुकंपा नियुक्ति आदि से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए ।बैठक की जानकारी देते हुए सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय सचिव चंदन कुमार ने बताया कि बैठक में आइबीए के महासचिव सीएच वेंकटाचालम और एआईसीबीइएफ के महासचिव डीएस रामाभु विशेष रूप से सम्मिलित हुए। कटिहार यूनिट के द्वारा विशेष अतिथियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कटिहार यूनिट के क्षेत्रीय अध्यक्ष सौरभ कुमार , सचिव चंदन और कोषाध्यक्ष अलका कुमारी ने बैठक में भाग लिया। महासचिव ने अपने संबोधन में युवाओं की सक्रियता पर खुशी जाहिर की और बताया कि आने वाले समय में सुविधा प्रदान की जाएगी। बीएससीबीईयू के महासचिव अभिषेक झा ने कटिहार यूनिट को धन्यवाद देते हुए कहा कि कम समय में यूनिट ने बड़ा मुकाम हासिल किया है जो काबिले तारीफ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।