ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबापीकॉन में इ-पोस्टर प्रतियोगिता में जेएलएनएमसीएच अव्वल

बापीकॉन में इ-पोस्टर प्रतियोगिता में जेएलएनएमसीएच अव्वल

रविवार को ऑनलाइन बापीकॉन (बिहार स्टेट एनुअल कॉन्फ्रेंस ऑफ एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया) का आयोजन किया गया। इस ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस के तहत आयोजित हुए इ-पोस्टर प्रतियोगिता में जेएलएनएमसीएच के मेडिसिन...

बापीकॉन में इ-पोस्टर प्रतियोगिता में जेएलएनएमसीएच अव्वल
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 09 Aug 2020 09:26 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को ऑनलाइन बापीकॉन (बिहार स्टेट एनुअल कॉन्फ्रेंस ऑफ एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया) का आयोजन किया गया। इस ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस के तहत आयोजित हुए इ-पोस्टर प्रतियोगिता में जेएलएनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के पीजी छात्र अव्वल रहे।

मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न मेडिकल कॉलेज के पीजी छात्रों ने शिरकत की। इसमें प्रतिभागियों ने 35 पोस्टर का प्रदर्शन किया गया।

प्रतियोगिता में जेएलएनएमसीएच के पीजी छात्र डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने प्रथम, डॉ. सिद्धार्थ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि एनएमसीएच पटना के डॉ. आदित्य कुमार व डॉ. मिंटू कुमारी व जेएलएनएमसीएच के डॉ. अजीत कुमार संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इन विजयी प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें