Jijhiya Folk Artists from Bhagalpur to Perform at Republic Day Celebrations in Delhi भागलपुर के 15 झिझिया लोक कलाकार गणतंत्र दिवस में शामिल होंगी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsJijhiya Folk Artists from Bhagalpur to Perform at Republic Day Celebrations in Delhi

भागलपुर के 15 झिझिया लोक कलाकार गणतंत्र दिवस में शामिल होंगी

भागलपुर के 15 झिझिया लोक कलाकार गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ में शामिल होंगे। ये कलाकार 28 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे और एक महीने के रिहर्सल के बाद भाग लेंगे। यह भागलपुर के लिए गर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 26 Dec 2024 01:04 AM
share Share
Follow Us on
भागलपुर के 15 झिझिया लोक कलाकार गणतंत्र दिवस में शामिल होंगी

भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर की 15 झिझिया लोक कलाकार गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हिस्सा लेंगी। सभी कलाकार 28 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगी। वहां लगभग एक माह के रिहर्सल के बाद कर्तव्य पथ में शामिल होंगी। संगीत नाटक अकादमी के निमंत्रण पर मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र बरारी भागलपुर की सभी कलाकार मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित के नेतृत्व में भाग लेंगी। झिझिया लोक नृत्य कलाकारों में पल्लवी कुमारी, मानवी कुमारी, कशिश कुमारी, खुशबू कुमारी, पीट्टू कुमारी, खुशबू कुमारी, छाया कुमारी, सुरभि सुमन, सुप्रिया कुमारी, अंकिता कुमारी, काजल कुमारी, श्रुति राय, वैष्णवी कुमारी, साक्षी राय, प्रज्ञा भारती इसमें शामिल है। मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित का कहना है झिझिया लोक नृत्य बिहार के प्रसिद्ध लोक नृत्य है। मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्य सुमना ने कहा कि यह भागलपुर के लिए गर्व की बात है की बिहार से इस बार छह टीमें जा रही है और भागलपुर से दो टीमें इसमें शामिल होंगी। समाजसेवी नवीन सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारी संस्कृति सभ्यता को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने वाले कलाकारों के आगमन पर गंगा घाट विकास समिति की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।