सहरसा: फोरेंसिक टीम ने की जांच
बिहरा-पटोरी बाजार में शनिवार रात राजेश ज्वेलर्स की दुकान में चोरी हुई। बिहरा थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की है। दुकान मालिक चिंतित हैं और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।...

सत्तर कटैया। बिहरा-पटोरी बाजार में राजेश ज्वेलर्स दूकान में शनिवार की रात हुये चोरी की घटना के बाद बिहरा थाना पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि फोरेंसिक टीम ज्वेलर्स दूकान पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बिहरा-पटोरी बाजार में एक बार फिर से ज्वेलर्स दूकान में लॉकर तोड़कर चोरी किये जाने की इस घटना के बाद दूकान मालिक चिंतित हैं। बिहरा थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही चोरी की इस घटना का उद्भेदन कर दिया जायेगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक ओर जहां फोरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है वहीं पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।