Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsJan Suraj Meeting in Banka Addressing Rural Issues for Real Development
बांका: जन सुराज की बैठक कुर्मा में
बांका जिले के कुर्मा गांव में जन सुराज की बैठक हुई, जिसमें ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और रोजगार जैसे मुद्दों पर चर्चा की। कार्यकर्ताओं ने बताया कि जन सुराज का उद्देश्य समस्याओं का...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 14 Sep 2025 05:23 PM

बांका। बांका जिले के कुर्मा गांव में रविवार को जन सुराज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण और जन सुराज कार्यकर्ता शामिल हुए। वक्ताओं ने बताया कि जन सुराज का उद्देश्य जनता की समस्याओं को समझकर उनके समाधान की दिशा में काम करना है। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और रोजगार जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी सामने रखीं और उन्हें अभियान के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने की मांग की। जन सुराज कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनता की भागीदारी से ही वास्तविक विकास संभव है और यह आंदोलन जन-जागरूकता पर आधारित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




