जमुई: मेला में शराबियों एवं मनचलों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
बरहट।निज संवाददाता शांति पूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर रविवार को...

बरहट।निज संवाददाता
शांति पूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर रविवार को प्रखंड के पांडो दुर्गा मंदिर परिसर में पुलिस प्रशासन एवं पूजा समिति तथा प्रबुद्ध जनों की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष एके आजाद ने किया। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है जिसमें आप सबों की सहभागिता जरूरी है। मेले में विधि व्यवस्था कायम रहे इसके लिए बीडीओ एवं थानाध्यक्ष की उपस्थिति में पूजा समिति सदस्यों के सहयोग से 40 सदस्यीय मेला सुरक्षा दल का गठन किया गया। बीडीओ एस के पांडेय ने बताया कि सभी सदस्यों को बेच लगाकर शिफ्ट में मेला में ड्यूटी देना होगा। उन्हें टीम मैनेजमेंट की तरह काम करना होगा ताकि मेले में विधि व्यवस्था कायम रहे। वहीं थानाध्यक्ष ए के आजाद ने एलांउसमेंट कर अराजक तत्वों को सावधान किया कि मेला में शराबियों एवं मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। यदि कोई शराब पीकर हुड़दंगी करते पकड़े गए तो पुलिस उसकी खैर लेगी। पूरे तीन दिन सादे वर्दी में पुलिस के जवान मेले में मौजूद रह अराजक तत्वों पर नजर रखेगी। मेले में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। यदि कोई भी अराजक तत्व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ या बदसलूकी करेंगे तो उसे चिंहित कर उसपर प्राथमिकी दर्ज करा उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने समिति सदस्यों को मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा ताकि अराजक तत्वों पर पुलिस की निगाह बनी रहे। इसके साथ ही पूजा कमिटी के सदस्यों को नियत समय पर माता का विसर्जन करने की बात कही तथा कहा कि जूलुस में अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं करें,डीजे नहीं बजाएं।
मौके पर पूजा समिति के पदेन अध्यक्ष सह पंचायत के मुखिया अमित कुमार निराला,सरपंच मनोज साह,पदेन मंत्री अजय कुमार यादव, कोषाध्यक्ष कामेश्वर मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
