Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरJamui Dozens of youths left from Sikandra in a group to the tune of drums for Baba Dham

जमुई : ढोल बजाने की धुन पर टोली बनाकर सिकंदरा से दर्जनों युवक निकले बाबा धाम

शनिवार को सिकंदरा के दर्जनों युवक सुल्तानगंज से जल भरकर पैदल बाबा धाम जाने के लिए सिकंदरा से ढोल बाजे की धुन पर रवाना हुए। सर्वप्रथम डीजे की धुन पर...

जमुई :  ढोल बजाने की धुन पर टोली बनाकर सिकंदरा से दर्जनों युवक निकले बाबा धाम
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 3 Aug 2024 12:01 PM
हमें फॉलो करें

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि
शनिवार को सिकंदरा के दर्जनों युवक सुल्तानगंज से जल भरकर पैदल बाबा धाम जाने के लिए सिकंदरा से ढोल बाजे की धुन पर रवाना हुए। सर्वप्रथम डीजे की धुन पर व वाहन को फूलों से सजाकर एवं गाड़ी के आगे भगवान भोलेनाथ का फोटो लगाकर बोल बम के नारे के बिच नाचते हुए सिकंदरा से रवाना हुए। सर्वप्रथम दुर्गा स्थान स्थित दुखहरण स्थान के समीप दर्जनों युवाओं ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का पूजा पाठ कर ब्राह्मणों के मंत्रोच्चारण के साथ काफिला को निकाला गया। जो सिकंदरा बाजार होते हुए सिकंदरा चौक स्थित मां जगदंबा स्थान मंदिर पहुंचा। जहां सभी लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ मां भगवती के अलावा कई देवी देवताओं की पूजा पाठ कर सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। युवाओं ने बताया कि सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर हम सभी युवा पैदल ही बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर के लिए प्रस्थान करेंगे। बोल बम जा रहे सभी युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें