जमुई: पानी से भरे तलाब में नवजात के साथ महिला का मिला शव
जमुई, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। रविवार की दोपहर सदर थाना के बरुअट्टा गांव स्थित धीरजी...

जमुई, हिंदुस्तान प्रतिनिधि।
रविवार की दोपहर सदर थाना के बरुअट्टा गांव स्थित धीरजी तलाब में नवजात के साथ एक महिला का शव बरामद किया गया। बरामद सब की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मृत महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष है जबकि नबजात की उम्र डेढ़ से 2 साल की होगी। किस परिस्थिति में महिला और नवजात बच्चा तलाब तक पहुंचा पुलिस यही पता लगाने में जुटी हुई है। आसपास के इलाके में भी इस बात की चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि महिला कहीं दूर इलाके की होगी जो या तो बच्चे के साथ आकर पानी में कूद कर आत्महत्या कर ली या फिर किसी के द्वारा हत्या कर तलाब में फेंका गया होगा। फिलहाल पुलिस महिला और नवजात के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए शव को रखा गया है। थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर जब पुलिस धीरजी तलाब के सभी पहुंची तो नवजात और महिला का शव अलग-अलग पानी में तैरता मिला है। शव को देखकर संभावना जताई जा रही है की घटना 48 घंटे के करीब की है।
