जमुई : एससी एसटी थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, लाइन हाजिर
जमुई। एसपी चंद्रप्रकाश ने एससी एसटी थानाध्यक्ष गुड्डू कुमारी को लाइन हाजिर किया है, मिल रही थी शिकायत

जमुई। एसपी चंद्रप्रकाश ने एससी एसटी थानाध्यक्ष गुड्डू कुमारी को लाइन हाजिर किया है। थाना अध्यक्ष ब्यूटी कुमारी के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। गंभीर रूप से हुई मारपीट के एक मामले में उनके द्वारा 30 दिन बाद तब प्राथमिकी की दर्ज की गई जब पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में थाना अध्यक्ष का काफी विरोध हुआ था। मामले की जांच हुई थी। जांच के बाद कई महीने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। दूसरी बड़ी शिकायत उनके विरुद्ध तब सामने आई जब शक्षिा विभाग के एक अधिकारी के विरुद्ध एक महिला ने आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया था। उक्त मामले में एक अधिवक्ता द्वारा दोनों के बीच सुलहनामा कराया था। थाना अध्यक्ष ने अधिवक्ता को नोटिस भेज कर बुलाया। इतने में उनका मन जब नहीं भरा तो उनके शक्षिकिा पत्नी के स्कूल में जाकर उन्हें भी जेल भेजने की धमकी दे दी थी। इस मामले में जिला विधज्ञि संघ द्वारा एसपी चंद्र प्रकाश को एक ज्ञापन सौंपा गया था। इस घटना के बाद से उन पर कार्रवाई होनी तय मानी जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।