Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरJamalpur-Sahibganj passenger stopped for an hour due to the poster getting stuck in the electric line

इलेक्ट्रिक लाइन में पोस्टर फंसने से  एक घंटे रुकी रही जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर

रेल इलेक्ट्रिक लाइन के तार में पोस्टर फंसने की वजह से  एक घंटा तक रुकी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 27 May 2023 08:22 PM
share Share

 कहलगांव निज प्रतिनिधि।

 डाउन जमालपुर साहिबगंज लोकल ट्रेन शनिवार की शाम कहलगांव स्टेशन से खुलने के साथ ही रेल उल्टा पुल के पास बिजली के तार में  पोस्टर उड़कर फंसने की वजह से एक  घंटे तक रुकी रही।  18.37  बजे ट्रेन  कहलगांव स्टेशन से महज  एक 100 मीटर आगे बढ़ने के बाद रुक गई। यह 19.40 तक रुकी रही। कहलगांव के स्टेशन प्रबंधक  अनुज कुमार अचल और आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर भवेश कुमार  ने  बताया कि  रेल इलेक्ट्रिक लाइन के  तार पर  पोस्टर उड़कर फंस गया था।  जिसे रेलवे के  पीआरडी स्टाफ के द्वारा  निकालने के बाद  ट्रेन को खोला जा सका। मालदा डिवीजन से  तार में संचालित  बिजली आपूर्ति को  बंद कराने के बाद पोस्टर को निकाला गया। उसके बाद इंजन स्टार्ट  की प्रक्रिया में  समय लगने की वजह से  1 घंटे के बाद परिचालन शुरू हुआ। हालांकि बताया गया कि  अन्य ट्रेनों को इस प्रक्रिया में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें