ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरछह महीने बाद चली जमालपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन

छह महीने बाद चली जमालपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन

करीब छह महीने बाद मंगलवार शाम को जमालपुर से भागलपुर होते हुए हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन...

छह महीने बाद चली जमालपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 13 Oct 2020 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

करीब छह महीने बाद मंगलवार शाम को जमालपुर से भागलपुर होते हुए हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन चली। इसमें तीन सौ से अधिक यात्री सवार हुए।इसके लिए स्टेशन पर सिर्फ उन्हीं यात्रियों को अंदर प्रवेश करने दिया गया जिनके पास टिकट था। यात्रियों के साथ चढ़ाने आये कई लोग घुसने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उन्हें नहीं जाने दिया गया।

संजीव कुमार ने कहा कि उनके बूढ़े सास-ससुर गये हैं। उन्हें ट्रेन में चढ़ाने के लिए वह गये थे लेकिन स्टेशन के प्लेटफार्म पर उन्हें नहीं जाने दिया गया। ऐसा होने से कई लोगों को परेशानी हुई। वहीं दूसरे यात्रियों ने कहा कि बाहरी लोगों को आने दिया जायेगा तो फिर सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो सकेगा। हां कोई बहुत जरूरतमंद लोगों को चढ़ाने आये हों तो उन्हें जाने दिया जाना चाहिये। ट्रेन में बिना आरक्षण के कोई नहीं था इसलिये ट्रेन में भीड़ नहीं थी।इधर भागलपुर सूरत एक्सप्रेस के लिए आरक्षण शुरू हो गया है। आरक्षण कब से होगा इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं होने के कारण लोग परेशान थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें