ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरशाहकुण्ड पहाड़ की चारदीवारी निर्माण में अनियमितता : जिप अध्यक्ष

शाहकुण्ड पहाड़ की चारदीवारी निर्माण में अनियमितता : जिप अध्यक्ष

जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने शाहकुण्ड पहाड़ी स्थित महादेव मंदिर की घेराबंदी के लिए बन रही चारदीवारी में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने डीडीसी को ज्ञापन देकर दोषियों के...

शाहकुण्ड पहाड़ की चारदीवारी निर्माण में अनियमितता : जिप अध्यक्ष
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 12 Nov 2017 02:13 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने शाहकुण्ड पहाड़ी स्थित महादेव मंदिर की घेराबंदी के लिए बन रही चारदीवारी में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने डीडीसी को ज्ञापन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। अध्यक्ष ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पीलर के लिए बनाये गये गड्ढे की गहराई मात्र तीन फीट है। छड़ भी नहीं दिये जा रहे हैं। बालू में मिट्टी की अधिक मात्रा पायी गयी। घटिया ईंट और सीमेंट का निर्माण कार्य में प्रयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य में मानक का पालन नहीं किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान योजनास्थल पर कोई तकनीकी पदाधिकारी मौजूद नहीं था। जिप अध्यक्ष ने बालू-सीमेंट आदि का नमूना भी उठाकर लाया है। ज्ञापन में कहा गया है कि पहाड़ पर करीब 10 पेड़ों को काट दिया गया है। जिप अध्यक्ष ने बताया कि 45 लाख की लागत से चारदीवारी का निर्माण हो रहा है। डीडीसी ने निर्माण कार्य की जांच कराकर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें