क्लर्क पर लगे आरोपों की जांच करेगी कमेटी
भागलपुर में, एक रिटायर्ड क्लर्क पर नर्सों के क्वार्टर आवंटन के लिए हर महीने पैसे वसूलने का आरोप है। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया...

भागलपुर, वरीय संवाददाता रिटायर होने के बाद भी नर्सों को क्वार्टर आवंटित करने के एवज में हर माह वसूली के आरोपों का सामना कर रहे लिपिक के संदिग्धता की जांच अब कमेटी करेगी। मायागंज अस्पताल के अधीखक डॉ. केके सिन्हा ने बताया कि जल्द ही कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी दोनों पक्षों से सवाल-जवाब करेगी और उनसे आरोपों के बाबत सबूत मांगेगी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि अस्पताल की स्टाफ नर्स सविता कुमारी ने अधीक्षक से लिखित शिकायत कर अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक क्लर्क पर क्वार्टर आवंटन के एवज में हर माह डेढ़-डेढ़ हजार रुपये वसूले जाने का आरोप लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।