निगम में हुए घोटाले के आरोपियों की भी हो जांच
वार्ड पार्षद बदरुद्दीन ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर की मांग कार्यालय अधीक्षक रेहान के

भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक मो. रेहान अहमद पर लगे आरोपों के बाद अब नगर निगम में ट्रेड लाइसेंस घोटाला, फर्जी सफाईकर्मियों का वेतन घोटाला के आरोपियों की भी प्रवर्तन निदेशालय और निगरानी विभाग से जांच की मांग उठी है। वार्ड संख्या 40 के पार्षद बदरुद्दीन ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर नगर निगम में हुए इन घोटालों के आरोपियों की भी ईडी और निगरानी विभाग से जांच कराने की मांग की है। पार्षद ने कहा कि कुछ पार्षदों के द्वारा सिर्फ एक ही कर्मी कार्यालय अधीक्षक मो. रेहान अहमद को टारगेट किया जा रहा है। पार्षदों के द्वारा यह कदम कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार सिंह का पुतला फूंकने के आरोपियों के खिलाफ कार्यालय अधीक्षक के द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के प्रतिशोध में किया जा रहा है, जबकि कार्यालय अधीक्षक ने यह मुकदमा नगर आयुक्त के आदेश के अनुपालन में किया है। नगर निगम में कई ऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें घोटालों में लिप्त होने के प्रमाणित हो जाने के बाद भी वित्तीय कार्य में लगा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।