ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरशहर के विभिन्न इलाकों में रुक-रुककर लगता रहा जाम

शहर के विभिन्न इलाकों में रुक-रुककर लगता रहा जाम

अक्सर जाम से परेशान रहने वाले शहरवासियों के लिए त्योहार नजदीक आते ही यह समस्या ज्यादा परेशान करने लगी है। सोमवार को दोपहर में शहर के विभिन्न इलाकों में रुक-रुककर कई बार जाम लगा जिससे लोगों को अवाजाही...

शहर के विभिन्न इलाकों में रुक-रुककर लगता रहा जाम
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 12 Oct 2020 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

अक्सर जाम से परेशान रहने वाले शहरवासियों के लिए त्योहार नजदीक आते ही यह समस्या ज्यादा परेशान करने लगी है। सोमवार को दोपहर में शहर के विभिन्न इलाकों में रुक-रुककर कई बार जाम लगा जिससे लोगों को अवाजाही में बहुत परेशानी हुई। घूरनपीर बाबा चौक से आदमपुर होते हुए नया बाजार तक जाम लगा रहा।

इसके अलावा पटल बाबू रोड, खलीफाबाग से कोतवाली, खलीफाबाग से खरमनचक, स्टेशन से तातारपुर और भीखनपुर रोड में भी जाम लगता रहा। तिलकामांझी चौक से जवारीपुर रोड में भी कई बार जाम लगा। जाम हटाने के लिए बड़ी पोस्टऑफिस और तिलकामांझी में तो जवान दिखे पर आदमपुर और नया बाजार इलाके में जवान के नहीं रहने की वजह से ज्यादा देर तक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। पिछले कुछ दिनों से उल्टा पुल से गुड़हट्टा चौक और अलीगंज रोड में भी जाम लग रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें