ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकटिहार जिले में इस साल भी 33 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा

कटिहार जिले में इस साल भी 33 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा

कटिहार | निज प्रतिनिधि जिले में इस बार भी इंटर की परीक्षा 33 केंद्रों पर

कटिहार जिले में इस साल भी 33 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 18 Jan 2021 03:28 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार | निज प्रतिनिधि

जिले में इस बार भी इंटर की परीक्षा 33 केंद्रों पर ही होगी। इससे पहले भी इतने ही केंद्रों पर परीक्षा हुई थी।इससे कोरोना को लेकर सरकार की ओर जारी निर्देशों के प्रति शिक्षा विभाग की सुस्ती उजागर हुई है। मालूम हो कि इंटर और मैट्रिक की परीक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालयों का चयन कर विशेष रूप से तैयारी कर अधिक से अधिक सेंटर बनाने का निर्देश दिया गया था।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड द्वारा इंटर की परीक्षा के लिए एक फरवरी से इंटर और 17 फरवी से मैट्रिक की परीक्षा के लिए तिथि घोषित कर दी गयी है। बावजूद जिले का शिक्षा विभाग के पदाधिकारी द्वारा तैयारी के नाम पर इंटरमीडिएट केन्द्र के नाम पर पूर्व में बने 33 सेंटरों पर परीक्षा लिये जाने की घोषणा की गयी है। इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी कर दी गयी है। डीईओ कार्यालय के एक कर्मी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि एक फरवरी से शुरू होनेवाले इंटर की परीक्षा में 21133 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विज्ञान संकाय में 5058 छात्र छात्राएं हैं। कला संकाय में 14508 एवं वाणिजय संकाय में 1546 छात्र छात्राएं शामिल होंगी।

शहरी क्षेत्रों में इन केन्द्रों पर होगी छात्राओं की परीक्षा: एमजेएम महिला कॉलेज में मारवाड़ी इंटर कॉलेज, उमा देवी मिश्र बालिका इंटर कॉलेज के छात्राओं का परीक्षा केन्द्र बनाया गा है। उमा देवी मिश्र बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीएम कॉलेज बरारी, एमबीटीए इस्लामियां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व हरिशंकर नायक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रा के लिए केन्द्र बनाया गया। केबी झा कॉलेज एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं क ा परीक्षा केन्द्र मारवाड़ी पाठशाला में बनाया गया है।

उच्च विद्यालय कटिहार हॉस्पिटल रोड में इंटर कॉलेज बीएमपी, गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं प्लस टू उच्च विद्यालय हफलागंज के छात्राओं का परीक्षा केन्द्र है। गांधी उच्च विद्यालय में एमजेएम महिला कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज कोढ़ा एवं राजकीयकृत उच्च विद्यालय कटिहार के छात्राओं का परीक्षा केन्द्र है। रामकृष्ण विद्या मंदिर में आरपीवाई इंटर कॉलेज कुरसेला एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बस्तौल के छात्राओं का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। आदर्श उच्च विद्यालय कटिहार में प्लस टू उच्च विद्यालय फुलहारा गोरगामा एवं प्लस टू उच्च विद्यालय जेएसी उच्च विद्यालय बरेटा सेमापुर के छात्राओं का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उच्च विद्यालय बीएमपी सात में डीएस कॉलेज, प्लस टू मुंशीलाल मंडल उच्च विद्यालय बस्तौल, गुरुनानक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरु बाजार बरारी के छात्राओं का परीक्षा केन्द्र बना है। मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक पाठशाला में महेश्वरी एकेडमी, संपतराज देवी कन्या उच्चविद्यालय, कुरसेला व उच्च विद्यालय सुजापुर बरारी के छात्राओं का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

मेरी इमाकुलेट स्कूल बरमसिया में प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फलका, जागेश्वर उच्चविद्यालय बरारी, धर्मपुर गांधी उच्चविद्यालय कृष्ण नगर कुरसेला व प्लस टू उच्चविद्यालय बीएमपी सात के छात्राओं का परीक्षा केन्द्र है। उत्क्रमित मिडिल स्कूल में एसआरसी इंटर कॉलेज के छात्राओं का परीक्षा केन्द्र बना है। जबकि मीडिल स्कूल बीएमपी सात में एसटी इंटर कॉलेज व राजकीय उच्चव्रिालय कटिहार के छात्राओं का परीक्षा केन्द्र होगा। इंटर कॉलेज बीएमपी सात में ज्ञानदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोशना, डॉक्टर लक्ष्मीनारायण सुधांशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदवा कटिहार, बासमी हरि मंडल उच्चविद्यालय पोठिया एवं सदानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमरिया के छात्राओं का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

इन जगहों पर छात्रों के लिए परीक्षा केन्द्र: भगवती मंदिर क ॉलेज बरारी, एसआरसी इंटर कॉलेज कटिहार, प्लस टू आरके उच्चविद्यालय आजमनगर, धर्मपुर गांधी उच्चविद्यालय माध्यमिक विद्यालय श्रीकृष्णनगर कुरसेला, बीडी एसएसएस इंटर कॉलेज राधेश्याम एवं हरिशंकर नायक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र का परीक्षा केन्द्र डीएस कॉलेज में बनाया गया है। केबी झा कॉलेज में डीएस कॉलेज, महेश्वरी एकेडमी,उच्च माध्यमिक विद्यालय प्लस टू एएएल उच्चविद्यालय सोनैली तथा प्लस टू उच्चविद्यालय मोलनापुर के छात्र का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

आरडीएस कॉलेज सालमारी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीएमपी सात एवं सदानंद उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय डुमरिया के छात्र का परीक्षा केन्द्र एमबीटीए इस्लामियां उच्चविद्यालय कटिहार में बनाया गया है। महेश्वरी एकेडमी कटिहार में मारवाड़ी इंटर कॉलेज, आरपवाई इंटर कॉलेज कुरसेला, प्लस टू मुंशी लाल मंडल उच्चविद्यालय बस्तौल प्लस टू उच्चविद्यालय हफलागंज के छात्र का परीक्षा केन्द्र होगा। एमएसटीडी इंटर कॉलेज बलरामपुर एवं प्लस टू जागेश्वर उच्चविद्यालय गुरुबाजार का परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्चविद्यालय शरीफगंज में होगा। इसके अलावा हरिशंकर नायक उच्चविद्यालय, सूरतुलसी इंटर कॉलेज, सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज, सीताराम चमरिया डिग्री कॉलेज, मिडिल स्कूल हवाई अड्डा, त्रिवेणी नायक मध्य विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। उर्दू मध्य विद्यालय कदवा रामपाड़ा में राजकीकृत उच्च माध्यमिक माहीनगर, प्लस टू इंद्रावती उच्चविद्यालय अमदाबाद, प्लस टू उच्चविद्यालय बारसोई एवं प्लस टू उच्चविद्यालय लगुआ के छात्रों का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें