ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरइंटरमीडिएट की परीक्षा आज से, तैयारी पूरी

इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से, तैयारी पूरी

कड़ाके की ठंड के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू होगी। परीक्षा से पूर्व की तैयारी 49 केंद्रों पर पूरी कर ली गयी है। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा...

इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से, तैयारी पूरी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 01 Feb 2021 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर। कार्यालय संवाददाता

कड़ाके की ठंड के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू होगी। परीक्षा से पूर्व की तैयारी 49 केंद्रों पर पूरी कर ली गयी है। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिये गये हैं। साथ ही बेंच पर सीट प्लान भी लगा दिया गया है। सीटैट परीक्षा के बाद से सभी केंद्रों पर इसकी तैयारी शुरू हो गयी। इस बीच वीक्षकों ने अपनी ड्यूटी भी ज्वाइन की है। कई स्कूलों में शत-प्रतिशत वीक्षक नहीं पहुंच पाए हैं। जिसकी शिकायत केंद्राधीक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से कर दी है।

टीएनबी कॉलेजिएट इंटर स्कूल के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि काफी कम संख्या में शिक्षकों ने योगदान दिया है। इसकी सूचना डीईओ को दे दी गयी है। साथ ही स्कूल के शिक्षकों को ड्यूटी पर लगाने की योजना है। वहीं नवस्थापित जिला स्कूल के प्राचार्य डॉ. शरतचंद्र पांडेय ने कहा कि 90 प्रतिशत वीक्षकों ने अपना योगदान दे दिया है। परीक्षा से पूर्व की सारी तैयारी कर ली गयी है। कुछेक कैमरे में खराबी थी जिसे दुरुस्त कर लिया गया है।

पिछले साल की तुलना में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है। पिछली बार करीब 40 हजार परीक्षार्थी थे तो इस बार यह संख्या 43 हजार 722 होगी। इस बार केन्द्रों की संख्या भी बढ़ाकर 49 किया गया है। इंटर की परीक्षा में छात्राओं की संख्या छात्रों के करीब बराबर है। इसमें 23693 छात्र और 20029 छात्रायें होंगी। इसमें छात्रों का प्रतिशत करीब 54 फीसदी तो छात्राओं की संख्या करीब 46 फीसदी है।

कोविड-19 से बचाव को रखा जायेगा ध्यान

डीईओ संजय कुमार ने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षकों को दिशा-निर्देश दे दिया गया है। प्रवेश के समय परीक्षार्थी मास्क में होने चाहिये। साथ में सेनिटाइजर भी होगा। एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थी नहीं बैठेंगे। वहीं दो बेंचों की भी दूरी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

इन बातों का रखें ख्याल

केंद्र पर घंटे भर पहले पहुंचे, ठंड से बचकर रहें

छात्र-छात्रा जूता-मौजा पहनकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं

कोविड को देखते हुए एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स ही लायेंगे

एडमिट कार्ड में कोई गलती हो गई है तो अपना फोटो पहचानपत्र अवश्य लायेंगे

पानी का बोतल अपना लाना होगा लेकिन पारदर्शी हो

इंवीजिलेटर भी मोबाइल लेकर नहीं आयेंगे या केन्द्राधीक्षक को जमा करा देंगे

वीक्षक समय पर आएंगे, मास्क और सेनिटाइजर अनिवार्य

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े