अंतर जिला कायाकल्प की टीम ने बिहपुर सीएचसी का लिया जायजा
बिहपुर। संवाद सूत्र। अंतरजिला कायाकल्प की टीम बुधवार को बिहपुर सीएचसी पहुंची और अस्पताल...

बिहपुर। संवाद सूत्र। अंतरजिला कायाकल्प की टीम बुधवार को बिहपुर सीएचसी पहुंची और अस्पताल का जायजा लिया। इन चार सदस्यीय टीम में एचएम सदर अस्तपाल खगड़िया शशिकांत कुमार, डीपीसी हेमलता जोशी, केयर इंडिया के कन्हैया और भागलपुर जिले से डॉ. प्रशांत शामिल थे। सबसे पहले अस्पताल पहुंचने पर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुरारी पोद्दार, बीसीएम शमशाद आलम और एचएम मनीष भट्ट ने बुके देकर सम्मानित किया। उसके बाद टीम ने अस्पताल सभी वार्डों का बारीकी जांच की और व्यवस्था पर संतोष जताया। हालांकि स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, पानी और कुछ अन्य बिंदुओं पर चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिये। टीम करीब दो घंटे तक अस्पताल में रही। इस दौरान डॉ. पंकज कुमार, डॉ. अकबर अली, डॉ. शफीउल्ला आदि मौजूद थे।
