स्वीमिंग पूल और बैडमिंटन कोर्ट के काम में तेजी लाने का निर्देश
भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर ने सोमवार को स्मार्ट सिटी...

भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर ने सोमवार को स्मार्ट सिटी की योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान स्मार्ट सिटी कंपनी के सीजीएम संदीप कुमार सहित अन्य इंजीनियर एवं मैनेजर मौजूद थे। बैठक में कहा गया कि सैंडिस कंपाउंड में स्वीमिंग पूल और बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण में तेजी से काम कराएं। साथ ही सैंडिस में जो सुविधाएं विकसित हो चुकी हैं, उसको हैंडओवर भी कराएं। भैरवा तालाब और टाउन हॉल के काम में भी तेजी लाने को कहा गया। नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्मार्ट रोड नेटवर्क के काम की मॉनिटरिंग ठीक से करें। जहां भी काम चल रहा है वहां स्मार्ट सिटी और पीडीएमसी के टेक्निकल एक्सपर्ट खुद जाकर काम देखें।
