ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरइंस्पेक्टर अजय सिंह को डीआईजी ने किया निलंबित

इंस्पेक्टर अजय सिंह को डीआईजी ने किया निलंबित

भागलपुर (व.सं.)। कर्तब्य में लापरवाही के आरोप में एसएसपी के अनुशंसा पर डीआईजी सुजीत कुमार ने मद्य निषेद विभाग के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। निलंबन के बाद उन्हें पुलिस...

इंस्पेक्टर अजय सिंह को डीआईजी ने किया निलंबित
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 30 Jun 2020 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में एसएसपी की अनुशंसा पर डीआईजी सुजीत कुमार ने मद्य निषेद विभाग के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। निलंबन के बाद उन्हें पुलिस केन्द्र में योगदान का निर्देश दिया गया है। एसएसपी आशीष भारती ने इंस्पेक्टर को 20 जनवरी को एंटी लीकर टास्क फोर्स का प्रभारी बनाया था। पांच महीने तक कहीं भी शराब के खिलाफ छापेमारी नहीं की गई। जून में सिर्फ छह लीटर देसी शराब बरामद की गयी। इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण भी पूछा गया, लेकिन जवाब नहीं दिया। फिर कार्रवाई के लिए तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया तो जवाब नहीं दिया गया। एसएसपी ने 19 जून को समीक्षा की तो बिना वर्दी के सादे लिबास में पहुंच गए। समीक्षा के दौरान अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया गया। आरोप है कि इंस्पेक्टर बिना छुट्टी के कई दिनों तक गायब रहते थे। पूर्णिया से आना-जाना करते थे, जबकि उन्हें मुख्यालय में रहना चाहिए था। डीआईजी ने एसएसपी की अनुशंसा को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें