Inspection Reveals Irregularities in School Management in Araria अररिया : डीईओ के स्कूल निरीक्षण में मिली गड़बड़ी, एचएम से जवाब तलब, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInspection Reveals Irregularities in School Management in Araria

अररिया : डीईओ के स्कूल निरीक्षण में मिली गड़बड़ी, एचएम से जवाब तलब

अररिया, वरीय संवाददाता । डीईओ संजय कुमार के स्कूल निरीक्षण में गड़बड़ी मिली, मांगा जवाब

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 29 Dec 2024 06:03 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : डीईओ के स्कूल निरीक्षण में मिली गड़बड़ी, एचएम से जवाब तलब

अररिया, वरीय संवाददाता । डीईओ संजय कुमार के स्कूल निरीक्षण में गड़बड़ी मिली है। इस संबंध में डीईओ ने सबंधित एचएम से जवाब-तलब किया है। डीईओ ने बताया कि शुक्रवार को वे फारबिसगंज प्रखंड के मवि बेलय पोठिया का निरीक्षण किये थे। निरीक्षण में यहां के प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र कुमार सरदार बिना सक्षम प्राधिकार के आवेदन स्वीकृति कराये ही अवकाश में पाये गये। सहायक शक्षिक मो कामरान वद्यिालय के दैनिक प्रभार में दिखे। शक्षिक उपस्थिति पंजी के अवलोकन से पाया गया कि वद्यिालय में पदस्थापित दस शक्षिकों में एक साथ छह शक्षिक पर अवकाश पर थे। इससे वद्यिालय में पठन-पाठन कार्य प्रभावित हुआ है। वद्यिालय के प्रखंड शक्षिक संजय कुमार गुप्ता के जुलाई 2024 से मेडिकल लीव में रहने की सूचना शक्षिक उपस्थिति पंजी में अंकित पाया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ ने दैनिक प्रभार में रहे एचएम मो कामरान से स्पष्टीकरण लेकर व प्रखंड शक्षिक संजय कुमार गुप्ता का मेडिकल लीव की रिपोर्ट संग एचएम को प्रतिवेदन के साथ सशरीर उपस्थित होने का नर्दिेश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।