Indian Oil Corporation Pipeline Security Meeting Held in Lakhisarai लखीसराय: इंडियन ऑयल पाइपलाइन सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक संपन्न, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIndian Oil Corporation Pipeline Security Meeting Held in Lakhisarai

लखीसराय: इंडियन ऑयल पाइपलाइन सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक संपन्न

लखीसराय में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की पाइपलाइन की सुरक्षा और अतिक्रमण रोकने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। एडीएम सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सुरक्षा प्रबंध, नियमित पेट्रोलिंग और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 6 Oct 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय: इंडियन ऑयल पाइपलाइन सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक संपन्न

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की पाइपलाइन की सुरक्षा एवं अतिक्रमण रोकथाम को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम सुधांशु शेखर ने की। बैठक में पाइपलाइन के आसपास सुरक्षा प्रबंध, अतिक्रमण नियंत्रण, नियमित पेट्रोलिंग और आपातकालीन प्रतिक्रिया व्यवस्था से जुड़े कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में आपदा प्रभारी शशि कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, अग्निशमन पदाधिकारी, तथा आईओसीएल के मुख्य प्रचलन प्रबंधक संतोष कुमार वारिय प्रचलन प्रबंधक धीरज सिँह तकनीकी कर्मी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि लखीसराय जिले के सात प्रखंडों में फैली पाइपलाइन की नियमित जांच की जाती है।

इसके तहत दैनिक और रात्रि पेट्रोलिंग की व्यवस्था है, जिसमें प्रत्येक कर्मी लगभग 12 किलोमीटर तक पाइपलाइन की निगरानी करता है। नियंत्रण कक्ष से निरंतर मॉनिटरिंग की जाती है ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके। एडीएम श्री शेखर ने कहा कि पाइपलाइन में छेड़छाड़ या तेल चोरी का प्रयास एक गंभीर अपराध है, जिससे बड़ी दुर्घटना की संभावना रहती है। उन्होंने संबंधित थाना क्षेत्रों को निर्देश दिया कि पाइपलाइन के आसपास किसी भी प्रकार का निर्माण, अतिक्रमण या खुदाई गतिविधि तुरंत रोकी जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पाइपलाइन क्षेत्र तक पहुँचने के लिए रास्तों और बिजली खंभों के समन्वय की व्यवस्था प्रशासन और आईओसीएल मिलकर करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि जिले में ऐसे चार मामले दर्ज हुए थे, जिनमें तीन बड़हिया थाना क्षेत्र और एक लखीसराय में हुआ था। बैठक में यह सहमति बनी कि पाइपलाइन की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता में रहेगी और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाव के लिए सभी विभाग मिलकर काम करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।