खगड़िया : भाकपा ने धूमधाम से मनाया 99वां स्थापना दिवस
खगड़िया में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 99वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। पार्टी के नेताओं ने देश की आजादी और सामाजिक न्याय के लिए पार्टी की भूमिका का जिक्र किया। उन्होंने किसानों और मजदूरों की...

खगड़िया, एक प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी खगड़िया जिला परिषद की ओर से जिला कार्यालय योगेंद्र भवन में शुक्रवार को पार्टी का 99 स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया है। उद्घाटन के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना उद्योग नगरी कानपुर में 26 दिसंबर 1925 ई को हुई थी। बजाप्ता स्थापना के पूर्व अनेकों कम्युनिस्ट नेताओं ने देश की आजादी की लड़ाई में अपनी अहम भूमिका अदा की है। कम्युनिस्ट नेताओं ने ही सबसे पहले पूर्ण आज़ादी की मांग एवं नारा कांग्रेस अधिवेशन में दिए थे। देश को विदेशी दासता से मुक्त करने के साथ ही देश में व्याप्त छुआछूत, बैठ बेगारी, सामाजिक, आर्थिक असमानता के खिलाफ जमींदारी प्रथा का भी विरोध पुरजोर तरीके से कर रही थी। फलत: देश की आजादी के बाद प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आम चुनाव में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में सीपीआई लोकसभा में थी। सीपीआई देश में जन आंदोलन एवं जनसंघर्ष करके केंद्र एवं राज्य सरकार पर जंदवाब डालकर कई जनहितैषी कानून बनवाने का काम किया।जमींदारी प्रथा का उन्मूलन राजा महाराजाओं को मिलने वाला प्रिवीपर्स को बंद कराने ,सार्वजनिक क्षेत्र में उद्योग लगाने, बैंकों एवं कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण करवाने में पार्टी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। केंद्र एवं राज्य सरकार के कॉरर्पोरेट घराना देसी व विदेशी पूंजीपतियों एवं जमीदार पक्षी आर्थिक नीति का पार्टी डटकर विरोध करती रही है। चाहे वह हैदराबाद निजाम के खिलाफ तेलंगाना किसान आंदोलन एवं तेभागा किसान आंदोलन को याद करते हुए कम्युनिस्ट पार्टी सिद्धार्थ और विचार से आज तक समझौता नहीं किया है। आज मोदी सरकार फासीवाद के रास्ते पर चलकर देश की एकता अखंडता को तोड़ने का काम कर रही है एवं संप्रदायवाद को बढ़ावा दे रही है। लोकसभा के अंदर देश के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉभीमराव अंबेडकर के ऊपर जो घृणितबयान देने का काम किया इससे भाजपा एवं आरएसएस का असली चेहरा उजागर हुआ है। भाजपा संघ परिवार चोर दरवाजे से संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है ऐसी स्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संगठन को शताब्दी वर्ष के अवसर पर मजबूत करने की जरूरत है एवं 2 जनवरी को शताब्दी वर्ष समारोह एवं पूर्व महासचिव दिवंगत कॉ एबी वर्धन की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह जनशक्ति भवन पटना में ज्यादा से ज्यादा साथी को भाग लेने का अपील की।
वही समारोह को संबोधित करते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य कां प्रभाशंकर सिंह ने कहा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रही है। इस अवसर पर पार्टी संगठन को जन आंदोलन के जरिए मजबूत करने की जरूरत है खगड़िया जिले के अंदर बड़े-बड़े जमींदारों के जमीन पर झंडा गाडकर जमीन बटवाने एवं कानून लड़ाई लड़कर पर्चा दिलवाने का काम किया गया है। आज किसान एवं मजदूर फतेहाल की जिंदगी जी रहे हैं किसाने के फसल का लाभकारी कीमत दिलाने में मोदी सरकार विफल रही है। किसानों का धान पैक्स के माध्यम से ओने-पौने भाव में खरीदा जा रहा है ऐसी स्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को मजबूत करना पड़ेगा। जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार राज भूमि सुधार कानून के आलोक में जमींदारों के जमीन पर न सिर्फ लाल झंडा गाडकर हजारों एकड़ जमीन गरीबों के बीच वितरण कर दखल दिलाई एवं सैकड़ो गांव बसाने का काम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पूर्व विधायक कां सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में किया गया लेकिन आज वर्षों से बसे लोगों को सरकार पर्चा देना नहीं चाहती है। भूमि आंदोलन में हमारे एक दर्जन अनमोल साथी शहीद मेदिनी साह, शहीद बद्री नारायण सिंह, शाहिद राम बच्चन महतो, शहीद भागो देवी, शाहिद सुखदेव राम, शाहिद बिंदेश्वरी सॉह, भूमि आंदोलन में शहादत देने का काम किया लेकिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भूमि आंदोलन में जमींदार या अपराध कर्मियों से समझौता नहीं किया। पिछले 50 60 वर्षों से बसे चौथम अंचल के नौरंगा एवं परबत्ता अंचल के मेहदीपुर गांव के बसे लोगों को कोर्ट के आदेश पर पिछले दिनों घर उजाड़ दिया गया लेकिन प्रशासन उजाड़े दलित महान दलित परिवार को बेसाने का काम एवं जमीन उपलब्ध करवाने का काम नहीं कर रही है। जिसके चलते आज भूमिहीन परिवार खुले आसमान के नीचे रहने पर मजबूर है नीतीश सरकार के द्वारा तमाम भूमिहीन परिवार को पांच-पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने का आदेश खगड़िया प्रशासन के द्वारा हवा हवाई में उड़ा दिया गया है। श्री सिंह ने कहा 2025 का साल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का संगठन साल है शाखा सम्मेलन से पार्टी महाधिवेशन तक विभिन्न इकाइयों का सम्मेलन संपन्न करना है शाखा सम्मेलन के अवसर पर नए-नए नौजवानों को सदस्य बनाने पर जोर देते हुए शाखा आंचल को शताब्दी वर्ष के अवसर पर मजबूत करने की जरूरत है। समारोह को संबोधित करते हैं सहायक जिला सचिव कां पुनीत मुखिया ने कहा स्थापना समारोह के अवसर पर तमाम पार्टी सदस्य अपनी सदस्यता का नवीनीकरण आगामी 2 जनवरी तक कराने का अपील की। समारोह का अभिनंदन सहायक जिला सचिव रविंद्र यादव थे। स्थापना दिवस समारोह को बिहार महिला समाज जिलाध्यक्ष कां नीलू कुमारी, सचिव माला देवी, एटक के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र चौधरी, एटक राज्य कार्यकारिणी सदस्य कामरेड चंरजीत यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य विन्देश्वरी शाह, नारायण साह, कामरेड कैलाश पासवान, कामरेड अनिल कुमार सिंह, कां मनोज सदा, राजमोहन यादव आदि ने संबोधित किया। समारोह में जिला मंत्री एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य के द्वारा राज्य नेता कामरेड अजय कुमार सिंह एवं कां प्रभाशंकर सिंह एवं चौथम व्यापार मंडल सह ठुट्टी मोहनपुर पैक्स के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर मनोज साह को माला एवं चादर से सम्मानित किया गया। स्थापना दिवस समारोह में जिले के 11 शाखा मंत्री जो अपनी शाखा के सदस्य का शत प्रतिशत साथियों का नवीकरण पूरा कर समारोह में आए उन तमाम साथियों को माला चादर एवं झंडा से जिला मंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया। स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर झंडातोलन जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह एवं शहीद सतनारायण सिंह के तैलचित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत शहीद गान एवं जन गीत महेंद्र महीप एवं जोगिंदर शर्मा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिला कार्यालय योगेंद्र भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।