62 गाइड की छात्राओं को किया सम्मानित
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। शारदा पाठशाला कहलगांव में भारत स्काउट और गाइड के प्रथम सोपान प्रशिक्षण

शारदा पाठशाला कहलगांव में भारत स्काउट और गाइड के प्रथम सोपान प्रशिक्षण का दीक्षांत सह समापन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कहलगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, नगर परिषद अध्यक्ष संजीव कुमार, प्रधानाध्यापक जयनंदन मंडल, स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद, वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद खुर्शीद आलम और गाइड कैप्टन कुमारी लवलीना ने संयुक्त रूप से की। 62 गाइड की छात्राओं को स्कार्फ, बैज और बागल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ देश सेवा, समाज सेवा और दूसरों की सहायता के लिए प्रतिज्ञा दिलवाई गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा वोटर को जागरूकता एवं मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर गाइड की छात्रों को स्लोगन और रैली के द्वारा जागरूकता अभियान जरूरी है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली खुशी, आयुषी अन्नया, सपना, साक्षी, मुन्नी, दीपिका, रितिका, दीपाली, आकांक्षा, वर्षा और संगम को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।