बांका : धनकुंड में विधायक निधि से बने छतदार चबूतरे का आज होगा उद्घाटन
धनकुंड में विधायक भूदेव चौधरी आज विधायक निधि से निर्मित छतदार चबूतरे का उद्घाटन करेंगे। यह चबूतरा ग्रामीणों की सुविधा और सामुदायिक उपयोग के लिए है, जिससे गांव में सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन सरल...

धनकुंड (बांका)। क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से विधायक भूदेव चौधरी आज धनकुंड में विधायक निधि से निर्मित छतदार चबूतरे का उद्घाटन करेंगे। यह चबूतरा ग्रामीणों की सुविधा और सामुदायिक उपयोग के लिए तैयार कराया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अनुसार, इस छतदार चबूतरे के निर्माण से गांव में आम सभा, बैठकों और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में सहूलियत होगी। उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है। बताया गया कि यह परियोजना विधायक निधि से स्वीकृत कराई गई थी और इसके निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है।
उद्घाटन के दौरान विधायक भूदेव चौधरी ग्रामीणों के साथ विकास योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




