Inauguration of Canara Bank Branch in Badhiya Enhances Customer Services लखीसराय: बड़हिया में केनरा बैंक का हुआ उद्घाटन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInauguration of Canara Bank Branch in Badhiya Enhances Customer Services

लखीसराय: बड़हिया में केनरा बैंक का हुआ उद्घाटन

बड़हिया में गुरुवार को केनरा बैंक की शाखा का उद्घाटन किया गया। बैंक के जेनरल मैनेजर अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि केनरा बैंक ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि बैंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 26 Dec 2024 05:49 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय: बड़हिया में केनरा बैंक का हुआ उद्घाटन

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर के मुख्य लोहिया चौक स्थित उच्च विद्यालय के सामने गुरुवार को केनरा बैंक के शाखा का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन बैंक के जेनरल मैनेजर अरुण कुमार मिश्रा तथा भागलपुर रिजनल हेड अशोक वंटनवार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इससे पहले बैंक परिसर में सविधि पूजन यापन किये गए। उद्घाटन बाद जीएम अरुण मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केनरा बैंक अपने ग्राहकों के बीच बेहतर सुविधाओं को देने के लिए प्रतिबद्ध है। बैंक के पास खुद का लंबा अनुभव और ग्राहकों की जरूरतों की जानकारी है। जिसके माध्यम से न सिर्फ उचित ब्याज के साथ जमा निकासी बल्कि विभिन्न प्रकार के लोन आदि के माध्यमों से भी लोगों को लाभान्वित करने का काम किया जाएगा। विकसित बाजार और व्यापारिक हित को ध्यान में रखकर लोगों ने केनरा बैंक की मिली सुविधाओं पर खुशी व्यक्त की। मौके पर शाखा प्रबंधक रवीश कुमार, डॉ आनंद मोहन, मुरारी कुमार, मंटू सिंह, शिवशंकर कुमार, धनंजय कुमार, कृष्णा कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।