ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरतोमर मामले में हाईकोर्ट ने विवि से मांगी जांच रिपोर्ट

तोमर मामले में हाईकोर्ट ने विवि से मांगी जांच रिपोर्ट

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के मामले में पटना हाईकोर्ट ने भागलपुर विवि से आंतरिक जांच रिपोर्ट मांगी है। गुरुवार को जस्टिस चक्रधारी सिंह के कोर्ट में मामले की सुनवाई...

तोमर मामले में हाईकोर्ट ने विवि से मांगी जांच रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 01 Dec 2017 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के मामले में पटना हाईकोर्ट ने भागलपुर विवि से आंतरिक जांच रिपोर्ट मांगी है। गुरुवार को जस्टिस चक्रधारी सिंह के कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। हाईकोर्ट में विवि के वकील शैलेंद्र सिंह ने बताया कि एक ही मामले में दो जगह केस करने पर जितेंद्र सिंह तोमर ने हाईकोर्ट में रीट याचिका दायर की थी और केस को खत्म करने की अपील थी। तोमर ने अपनी याचिका में कहा था कि उनके साथ नैसर्गिक न्याय का उल्लंघन हुआ है। इस पर विवि की तरफ से अधिवक्ता ने कोर्ट में कहा कि आपराधिक मामले में बैठाकर ट्रायल नहीं होता है। कहीं से नैसर्गिक न्याय का उल्लंघन नहीं हुआ है। इस पर कोर्ट ने विवि से तोमर मामले की जांच रिपोर्ट मांगी। कुलपति प्रो नलिनी कांत झा ने कहा कि कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा। जल्द ही जांच रिपोर्ट कोर्ट को भेज दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें