भागलपुर, वरीय संवाददाता
खगड़िया के बन्देहरा पंचायत के पूर्व मुखिया पप्पू भगत हत्याकांड में गिरफ्तार किये गये छोटू यादव को सोमवार को जेल भेज दिया गया। उसे शनिवार को खगड़िया से गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता आयोजित कर छोटू की गिरफ्तारी के बारे में बताया।
नवगछिया के गोपालपुर के रहने वाले छोटू यादव के बारे में पता चला है कि वह इस कांड के आरोपियों से लगातार संपर्क में था। आरोपियों के मोबाइल नंबर की सीडीआर जब निकाली गयी तो पता चला कि पूर्व मुखिया हत्याकांड से कुछ दिनों पहले से लेकर हत्याकांड के बाद तक छोटू कई आरोपियों से लगातार संपर्क में था। उन कुछ दिनों में छोटू ने कांड के आरोपी वबलेश, कौशल और टिंकू के अलावा शूटर से सैकड़ों बार फोन पर बात की। एसएसपी का कहना है कि पूर्व मुखिया हत्याकांड में छोटू की संलिप्तता वैज्ञानिक साक्ष्य से पूरी तरह सामने आ गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। सोमवार को छोटू को जेल भेजने से पहले उसके परिजन थाना और कोर्ट पहुंचे। वह बन्देहरा में ही रहने वाली अपनी बहन के घर रहता था। इस मामले में अभी तक मुख्य आरोपियों में संजीव और टिंकू की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी एसके सरोज, एएसपी सिटी पूरण झा, डीआईयू प्रभारी कौशल भारती और एएसआई अजय कुमार मौजूद थे। इस कांड के आरोपी कौशल, वबलेश और गांधी पिछले साल दर्ज हुए दूसरे केस में खगड़िया कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं। उन्हें रिमांड पर लेने के लिए भागलपुर पुलिस ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।