Illegal Fee Collection at Arlal College District Magistrate Takes Action लखीसराय : आर. लाल कॉलेज में अवैध वसूली का मामला: डीएम ने लिया संज्ञान, प्राचार्य को दिया सख्त निर्देश, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIllegal Fee Collection at Arlal College District Magistrate Takes Action

लखीसराय : आर. लाल कॉलेज में अवैध वसूली का मामला: डीएम ने लिया संज्ञान, प्राचार्य को दिया सख्त निर्देश

लखीसराय । एक प्रतिनिधि जिले के आरलाल कॉलेज में परीक्षा फॉर्म भरने और पैसे

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 20 Sep 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : आर. लाल कॉलेज में अवैध वसूली का मामला: डीएम ने लिया संज्ञान, प्राचार्य को दिया सख्त निर्देश

लखीसराय । एक प्रतिनिधि जिले के आरलाल कॉलेज में परीक्षा फॉर्म भरने और पैसे जमा करने के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। कॉलेज में कार्यरत अमर कुमार पर छात्रों से जबरन शुल्क लेने और पोर्टल पर ओटीपी देने के नाम पर भी अतिरिक्त राशि वसूलने का गंभीर आरोप लगा है। इसके साथ ही अमर कुमार के द्वारा पैसे लेकर भी कई छात्रों का फॉर्म नहीं भरा गया है और वह छात्र एडमिट कार्ड लेने आ गया था जिसको लेकर पूरा हंगामा हुआ था मामले पर डीएम ने संज्ञान लिया। इस पूरे प्रकरण पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने तत्काल संज्ञान लिया और कॉलेज प्रशासन से पूरे मामले की विस्तृत जानकारी मांगी।

शनिवार को हुई बैठक के दौरान डीएम ने कॉलेज के प्राचार्य प्रभात कुमार को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में इस तरह की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि दोषी पाए गए व्यक्ति को कॉलेज परिसर से तत्काल हटाया जाए और छात्रों की सुविधा के लिए पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीएम ने यह भी कहा कि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी या आर्थिक शोषण नहीं होना चाहिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एक-एक बिंदु पर पूछताछ की। उन्होंने यह जानना चाहा कि आखिर किस प्रक्रिया से छात्रों से अतिरिक्त पैसे वसूले गए और किस स्तर पर इसकी अनुमति दी गई। छात्रों ने बताया कि अमर कुमार द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने में मदद करने के बहाने उनसे मनमाना पैसा लिया जाता था और पोर्टल पर ओटीपी साझा करने की प्रक्रिया के नाम पर भी रुपए की मांग की जाती थी। प्राचार्य प्रभात कुमार ने जिलाधिकारी को भरोसा दिलाया कि इस पूरे मामले पर त्वरित कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि अमर कुमार को कॉलेज परिसर से तत्काल हटा दिया गया है और उसकी जगह दूसरे युवक को काम सौंपा गया है। प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह की शिकायतें दोबारा नहीं आने दी जाएंगी और कॉलेज प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा। डीएम ने प्राचार्य को सख्त आदेश दिया कि कॉलेज की समस्त व्यवस्था पारदर्शी और छात्रहित में होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस प्रकार की कोई शिकायत मिली तो कॉलेज प्रशासन पर भी सीधी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।