प्रसूति महिलाओं से अवैध वसूली का आरोप
अनुमंडल अस्पताल कहलगांव का मामला, एएनएम ने प्रसव कराने के मांगे दो हजार रुपये पीड़ित
कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में प्रसूताओं के परिजनों से अवैध वसूली के खेल को अस्पताल प्रबंधन रोक लगा पाने में सक्षम नहीं हो पा रहा है। शनिवार को प्रसव कराने आयी एक महिला के परिजनों से एएनएम के द्वारा अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। रविवार को महिला के परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक को अवैध वसूली के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि शनिवार को प्रसव के लिए आयी किसनदासपुर गांव की महिला सुखिया देवी के परिजनों से एएनएम ने प्रसव कराने को लेकर दो हजार रुपये की मांग की। प्रसूता दर्द से तड़प रही थी। मौजूद नर्स के द्वारा प्रसूता की देखरेख नहीं करने पर परिजनों के द्वारा रेफर करने की बात कही गई। एएनएम के द्वारा प्रसूता को इलाज तो दूर उसे अस्पताल से बिना पैसे लिए रेफर भी नहीं किया गया। जिसके बाद परिजनों के द्वारा 1500 रूपये देने पर अस्पताल में ही प्रसव कराया गया। महिला के पति विशेश्वर यादव ने प्रभारी उपाधीक्षक से उक्त नर्स पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। वहीं विशेश्वर यादव ने बताया कि आरोपी एएनएम के द्वारा फोन कर सत्ता दल के एक बड़े नेता की भाभी बताकर धमकाया गया है और कहा कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी एएनएम से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।