Illegal Business Operations Shopkeeper Fails to Show Documents During Inspection in Nathnagar नाथनगर में बर्तन व्यवसायी की दुकान की जांच, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIllegal Business Operations Shopkeeper Fails to Show Documents During Inspection in Nathnagar

नाथनगर में बर्तन व्यवसायी की दुकान की जांच

पुलिस टीम के साथ जांच को पहुंचे एमओ, संचालन एक भी दस्तावेज नहीं दिखा सके

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 29 Dec 2024 01:01 AM
share Share
Follow Us on
नाथनगर में बर्तन व्यवसायी की दुकान की जांच

नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ललमटिया चौक के पास एनएच-80 के बगल में स्थित एक बर्तन व्यवसायी की दुकान में शनिवार को सदर एसडीएम के आदेश पर एमओ नाथनगर अभिजीत कुमार ने स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचकर जांच की। जहां दुकानदार राजेश साह कोई कागजात नहीं दिखा सका। एमओ ने बताया कि दुकानदार के खिलाफ केंद्रीय वित्तमंत्री से लिखित शिकायत हुई थी। इसके बाद डीएम के आदेश पर दुकान की जांच की गई। दुकानदार के पास लाइसेंस भी नहीं है। न तो जीएसटी है और न ही पक्का बिल। दुकान मालिक तक का किरायानामा भी मौजूद नहीं है। कितने वर्षों से ये दुकान संचालित है, इसका पता तक प्रशासन के पास नहीं है। दुकानदार का व्यवहार भी सही नहीं है। जब दुकान में जांच को पहुंचे तो दुकानदार ने तीखे बोल बोले। देख लेने की बात तक कह डाली। आसपास के लोगों और दुकानदारों से पूछताछ करने पर भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। एमओ ने बताया कि इस दुकानदार की कार्यशैली से स्पष्ट है कि कई वर्षों से वह सरकार के राजस्व का नुकसान पहुंचा रहा है। उसकी गोलदारपट्टी में एक दुकान और एक गोदाम भी है। वहां भी जांच की गई। दोनों जगह मिलाकर कुल पांच करोड़ का अनुमानित सामान है। जांच की विडियो बना लिया गया है। पूरी रिपोर्ट वीडियो के साथ एसडीओ को सौंपी जाएगी। वहां से जो भी निर्देश आता है, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।  इसके दुकान और गोदाम में इलेक्ट्रॉनिक सामान भी पाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।