ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह 19 को, 18 छात्रों को मिलेगा गोल्ड मेडल
आईआईटी पटना के निदेशक होंगे मुख्य अतिथि छात्राओं का ड्रेस कोड तय कर दिया गया

भागलपुर, वरीय संवाददाता। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आईटी) भागलपुर के दीक्षांत समारोह का आयोजन 19 सितंबर को किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय जम्मू के कुलपति अतिथि प्रो प्रगति कुमार होंगे। दीक्षांत समारोह में 18 छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इनमें चार छात्रों को प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल मिलेगा। दो छात्रों को चेयरमैन गोल्ड मेडल मिलेगा। वहीं 12 छात्रों को डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल मिलेगा। दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्रों के लिए ड्रेस कोड तय कर दिया गया है। लड़कों के लिए क्रीम कलर का कुर्ता व सफेद कलर का पायजामा रहेगा।
वहीं छात्राओं के लिए लाल बॉर्डर की क्रीम कलर की साड़ी रहेगी। इसके आंचल पर मधुबनी पेंटिंग प्रिंटेड रहेगा। वहीं कंधे पर विभिन्न डिग्रीधारकों के लिए अलग-अलग रंग के स्टॉल रहेंगे। संस्थान के पीआरओ डॉ. धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रिपल आईटी भागलपुर का यह दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है। समारोह के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर सबकी जिम्मेदारी तय की गई है। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे से शुरू होगा। 2022 से 2025 तक के चार बैच के छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




