ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरछात्रावास में रहे नहीं तो किराया क्यों दे, किया हंगामा

छात्रावास में रहे नहीं तो किराया क्यों दे, किया हंगामा

टीएमबीयू पीजी सेमेस्टर 4 का फॉर्म भरा जा रहा है। ऐसे में छात्रों से छात्रावास शुल्क की मांग की गयी है। इसको लेकर शुक्रवार को छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने डीएसडब्ल्यू कार्यालय पहुंचकर हंगामा...

छात्रावास में रहे नहीं तो किराया क्यों दे, किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 06 Nov 2020 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

टीएमबीयू पीजी सेमेस्टर 4 का फॉर्म भरा जा रहा है। ऐसे में छात्रों से छात्रावास शुल्क की मांग की गयी है। इसको लेकर शुक्रवार को छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने डीएसडब्ल्यू कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया। छात्रों ने डीएसडब्ल्यू से कहा कि कोरोना काल में जब सबकुछ बंद था। छात्रावास में वे रहे नहीं तो फिर छात्रावास का किराया क्यों देंगे। छात्रवास शुल्क माफ करने की मांग करने लगे। इस पर डीएसडब्ल्यू ने छात्रों को बताया कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इसके बाद छात्र रजिस्ट्रार से मिलकर अपनी बात रखी। पीजी सेमेस्टर 4 के छात्रों को फॉर्म भरते समय एनओसी लेना होता है। मगर जब तक छात्रावास का किराया जमा नहीं करेंगे उन्हें एनओसी नहीं मिलेगा और न ही परीक्षा में बैठने ही दिया जाएगा। इसको लेकर छात्रों में काफी आक्रोश था। छात्रों का प्रतिनिधिमंडल रजिस्ट्रार से मिलने के लिए पहुंचे और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (एबीवीपी) करण शर्मा ने बताया कि रजिस्ट्रार ने शनिवार एक बजे तक का मोहलत मांगा है। अगर मांग पूरी होती है तो स्वागत है। वरना आंदोलन किया जाएगा। जानकारी हो कि फॉर्म भरने की तिथि नौ नवंबर तक ही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें