महेशी स्टेशन के समीप ट्रेन से कटे युवक का हुआ पहचान
सुल्तानगंज संवाददाता। सुल्तानगंज अकबरनगर स्टेशन के बीच स्तिथ महेशी हॉल्ट के समीप मंगलवार को...

सुल्तानगंज संवाददाता।
सुल्तानगंज अकबरनगर स्टेशन के बीच स्तिथ महेशी हॉल्ट के समीप मंगलवार को देर शाम ट्रेन से गिरने के कारण हुए युवक की मौत के दूसरे दिन बुधवार को युवक का पहचान उसके बरामद मोबाइल से हुआ। मृत युवक का पहचान पश्चिम बंगाल के नानूबाजार निवासी सीताराम के पुत्र अशोक राय 25 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के समय मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को शाम पौने सात बजे के करीब किसी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी। घटना के बाद सुल्तानगंज जीआरपी थाना ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। युवक के पास से बरामद मोबाइल के आधार पर शव की पहचान हुई। जिसके बाद परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया। परिजनों के आने के बाद जीआरपी ने कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि अशोक गिरिडीह से काम कर पश्चिम बंगाल नानूबाजार घर लौट रहा था। रास्ते में महेशी के पास वह ट्रेन से गिर गया।
