कटिहार: पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, भेजा जेल
सेमापुर के सुखासन पंचायत में एक पति ने शराब के नशे में अपनी 27 वर्षीय गर्भवती पत्नी ललिता मुर्मू को बेरहमी से पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी तल्लू मुर्मू को...

सेमापुर। सेमापुर थाना क्षेत्र के सुखासन पंचायत के ठुठी बाग निमतल्ला में पति ने शराब के नशे में अपनी 27 वर्षीय गर्भवती पत्नी को पीठ पीठ कर हत्या कर देने के मामले में सेमापुर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही सेमापुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। सेमापुर थाना अध्यक्ष राम शंकर कुमार ने बताया कि सुखासन पंचायत के ठुठी बाग निमतल्ला निवासी तल्लू मुर्मू ने शराब के नशे में अपनी 27 वर्षीय गर्भवती पत्नी ललिता मुर्मू को बेरहमी से पीट पीट हत्या कर फरार हो गया था।
जिसको लेकर सेमापुर पुलिस ने छापामारी कर तुरी टोला सुखासन से तल्लू मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसको न्यायालय हिरासत में भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




