सहरसा: प्रखंड कार्यालय पास अनशन चौथे दिन भी जारी
सत्तर कटैया में पुरीख पंचायत के वार्ड सदस्य द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी है। अनशनकारियों से पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद ने वार्ता की। बीडीओ रोहित कुमार साह ने भी...

सत्तर कटैया। प्रखण्ड कार्यालय के पास पुरीख पंचायत के वार्ड सदस्य द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर किया जा रहा आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी है। पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनन्द ने अनशन स्थल पर अनशनकारियों से वार्ता की एवं फिर उसके बाद बीडीओ रोहित कुमार साह से वार्ता की। समाचार प्रेषण तक अनशन जारी है। पंचगछिया पीएचसी के मेडिकल टीम द्वारा अनशनकारियों की जांच कर स्लाइन चढ़ाया गया। अनशन स्थल पर बैठे अनशनकारी ने बताया कि जबतक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होगी आमरण अनशन जारी रहेगा। मालूम हो कि पुरीख पंचायत के वार्ड सदस्य उपमुखिया पर अविश्वास प्रस्ताव लाने सहित विभिन्न योजनाओं की जांच सहित अन्य मांगों को लेकर आमरण अनशन पर हैं। बीडीओ द्वारा अनशनकारियों से वार्ता की गई लेकिन अनशनकारी अपनी मांग पर अडिग हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।